बुरहानपुर जिले के खकनार थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर हमला हो गया। पुलिस भोपाल एसटीएफ के केस में फरार दो आरोपियों को पकड़ने गई थी। आरोपियों ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर हमला कर दिया। उनके साथियों ने गाड़ी की चाबी छीनी और जवानों से मारपीट की।
.
हमले में थाना प्रभारी अभिषेक जाधव सहित तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हुए। आरक्षक सुनिल की वर्दी फाड़ दी गई और जवानों को हाथ व पैर में चोटें आईं। इसके बावजूद पुलिस ने मुख्य आरोपी सरताज और शेरसिंह को पकड़ लिया, जबकि उनके तीन साथी मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस ने भागे हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि सरताज और शेरसिंह पर पहले से ही अवैध हथियारों की तस्करी और अन्य अपराधों के पांच-पांच मामले दर्ज हैं। सरताज के खिलाफ उत्तराखंड के रुद्रपुर में पंचायत चुनाव के दौरान हथियार सप्लाई करने का मामला भी दर्ज है। वहीं दोनों आरोपियों पर भोपाल एसटीएफ ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर 30-30 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट भी की जिसमें 4 जवान घायल हो गए
पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पकड़ से बचने के लिए झूमाझटकी की, गालियां दीं और पुलिसकर्मियों को ही झूठे केस में फंसाने की धमकी भी दी। फिलहाल पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ फिर से नए केस दर्ज किए गए हैं। साथ ही, फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। भोपाल से एसटीएफ की विशेष टीम भी बुरहानपुर पहुंच रही है।