इरफान पठान ने कहा अब शायद विराट कोहली सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आएंगे

इरफान पठान ने कहा अब शायद विराट कोहली सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आएंगे


Last Updated:

Irfan Pathan on Virat kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ा बयान दिया है.

इरफान पठान ने कहा अब शायद विराट कोहली सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आएंगेविराट कोहली के लिए आगे का सफर मुश्किल होगा
नई दिल्ली.  इंग्लैंड का दौरा खत्म होने के बाद से ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज की चर्चा हो रही है. भारतीय टीम अभी एशिया कप में खेलने वाली है लेकिन फैंस जानना चाहते हैं कि रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे में वापसी करेंगे या नहीं. 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में भारत को तीन वनडे मुकाबला खेलना है. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद कोहली और रोहित पहली बार मैदान पर उतर  सकते हैं. सबकी नजर इसी बात पर टिकी है कि चयनकर्ता दोनों को लेकर क्या फैसला लेंगे. विराट और रोहित ने 2027 वर्ल्ड कप खेलने को लेकर प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं.

वर्ल्ड कप अभी दो साल से ज्यादा दूर है और तब तक रोहित 40 और कोहली 39 साल के हो जाएंगे. ऐसा अक्सर नहीं होता कि दो उम्रदराज क्रिकेटर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों. खासकर वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में.

13 सितंबर को हो सकता है रोहित शर्मा का ब्रोंको टेस्ट
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान का मानना है कि कोहली और रोहित के लिए सबसे बड़ी चुनौती मैच प्रैक्टिस हासिल करना होगी. टी20 और टेस्ट से संन्यास लेने के बाद उनके पास केवल आईपीएल और वनडे ही बचे हैं. लेकिन सवाल ये है कि मैच फिट रहने के लिए दोनों क्या करेंगे.

पठान ने RevSportz से बात करते हुए कहा, “कोहली और रोहित के लिए एकमात्र चुनौती नियमित क्रिकेट खेलना होगा. उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती नियमित रूप से खेलना और फिट रहना होगा. विराट केवल आईपीएल खेलेंगे, और फिर जब भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट होगा, तो उसमें हिस्सा ले सकते हैं. टी20 ने वनडे को पीछे छोड़ दिया है, इसलिए दोनों फॉर्मेट के मैचों की संख्या ज्यादा हो गई है. ऐसे में दोनों के ऊपर ही दबाव होगा.”

“जहां तक रोहित शर्मा की बात है, मैंने उनसे बात की है और वह फिटनेस को लेकर बहुत उत्सुक हैं. विराट भी ऐसे ही उत्साहित होंगे. खिलाड़ियों के नजर से देखें तो सबसे ज्यादा उनके अंदर खेलने की भूख मायने रखती है. यह उनके बारे में एक बड़ी बात है कि वे अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

इरफान पठान ने कहा अब शायद विराट कोहली सिर्फ आईपीएल में खेलते नजर आएंगे



Source link