ईमानदारी हो तो ऐसी! रास्ते में पड़े मिले इतने लाख, तुरंत उठाकर थाने पहुंचे ये जनाब, मिला इनाम

ईमानदारी हो तो ऐसी! रास्ते में पड़े मिले इतने लाख, तुरंत उठाकर थाने पहुंचे ये जनाब, मिला इनाम


Last Updated:

Burhanpur News: बुरहानपुर के एक शख्स का थाने में सम्मान किया गया. दरअसल, उन्होंने जो किया, आज के जमाने में किसी के लिए कर पाना बहुत मुश्किल है.

Burhanpur News: डिजिटल और भागदौड़ भरे इस दौर में जहां अकसर ईमानदारी पर सवाल उठते हैं, वहीं मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से इंसानियत और सच्चाई की अनोखी मिसाल सामने आई है. शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बोदरली निवासी राहुल महाजन ने वह कर दिखाया जो आज के समय में बहुत कम लोग कर पाते हैं. राहुल को रास्ते में करीब डेढ़ लाख रुपये से भरी एक फटी हुई थैली मिली, लेकिन उन्होंने बिना एक पल गंवाए पूरी रकम थाने में जमा करवा दी.

दरअसल, राहुल महाजन डोईफोड़िया बैंक में कार्यरत हैं. छुट्टी के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे. सिरपुर पुलिया के पास सड़क किनारे उन्हें एक फटी हुई थैली दिखाई दी. जब उन्होंने थैली खोली तो अंदर नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं, जिनकी कुल रकम करीब डेढ़ लाख रुपये थी. इतनी बड़ी राशि देखकर कोई भी इंसान लालच में आ सकता था, लेकिन राहुल ने ईमानदारी को सर्वोपरि रखा. उन्होंने तुरंत गाड़ी मोड़ी और थाने पहुंचकर थैली थाना प्रभारी अभिषेक जाधव को सौंप दी.

थाने में मिला सम्माम
पुलिस जांच में पता चला कि यह रकम सिरपुर निवासी रफीक पिता मनोहर तड़वी की थी. पुलिस ने रकम सुरक्षित रूप से उन्हें लौटा दी. राहुल महाजन के इस नेक कार्य की न सिर्फ आम लोग बल्कि पूरा पुलिस विभाग भी जमकर सराहना कर रहा है. थाने में उन्हें शाल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया.

युवाओं के लिए प्रेरणा
राहुल ने बताया, वह बैंक में काम करते हैं. रोज देखते हैं कि लोग अपनी खून-पसीने की कमाई खोने पर कितने परेशान हो जाते हैं. इसलिए उन्हें जैसे ही थैली मिली, उन्होंने सोचे बिना उसे लौटाने का निर्णय लिया. उनकी इस ईमानदारी की मिसाल आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

ईमानदारी हो तो ऐसी! रास्ते में पड़े मिले इतने लाख, उठाकर थाने पहुंचे ये जनाब



Source link