एशिया कप में चली ये तिकड़ी तो भारत का ट्रॉफी जीतना तय! एक तो तलवार की तरह बल्ला चलाकर उगलता है रनों आग

एशिया कप में चली ये तिकड़ी तो भारत का ट्रॉफी जीतना तय! एक तो तलवार की तरह बल्ला चलाकर उगलता है रनों आग


एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है. डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया अपने खिताब को बचाने उतरेगी. हालांकि, इस बार यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जबकि 2023 में भारत ने वनडे फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में जीत दर्ज की थी. भारत इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है. उसने 8 बार एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है, जिसमें एक बार टी20 फॉर्मेट के टूर्नामेंट में भी जीत दर्ज की थी. ऐसे में टीम इंडिया की नजरें अब 9वीं बार खिताब नाम करने पर होंगी. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम आगामी टूर्नामेंट खेलने उतरेगा. टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी अगर एशिया कप में चल गए तो भारत का ट्रॉफी जीतने लगभग तय हो जाएगा. इनमें से एक बल्लेबाज तो ऐसा है, जो ड्रेसिंग रूम से ही सेट होकर आता है और मैदान पर उतरते ही चौके-छक्के जड़ना शुरू कर देता है.

टीम इंडिया की ये तिकड़ी जिताएगी एशिया कप!

दरअसल, हम यहां जिन तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वो नाम – अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में खेलते हुए तहलका मचा रहे हैं. अभिषेक शर्मा  अपन तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों पर हावी रहते हैं तो तिलक वर्मा मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया को मजबूती दे सकते हैं. वहीं, इस फॉर्मेट के अनुभवी तेज गेंदबाज और भारत के लिए टी20 इंटनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह पारी की शुरुआत करते हुए और डेथ ओवर्स में घातक साबित होते हैं. 

Add Zee News as a Preferred Source


इस बल्लेबाज का तलवार की तरह चलता है बल्ला!

2024 में डेब्यू करने के बाद से ही 24 साल के अभिषेक शर्मा भारत की टी20 टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 इंटरनेशनल से संन्यास के बाद अभिषेक शर्मा ने बतौर ओपनर टी20 टीम में जगह पक्की कर ली है. अभिषेक तूफानी बैटिंग से गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने में माहिर हैं. पहले ही गेंद से उनका आक्रामक अंदाज गेंदबाजों पर प्रेशर बना देता है. अभिषेक ने इसी अंदाज में बैटिंग करते हुए अब तक भारत को कई मुकाबले जिताए हैं. उनके नाम दो टी20 इंटरनेशनल शतक हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खेले अपने पिछले टी20 इंटरनेशनल मैच में अभिषेक ने 135 रन की आतिशी पारी खेली थी. टीम को उनसे एशिया कप में ऐसी ही तूफानी पारियों की उम्मीद होगी.



Source link