कहां हैं विराट कोहली? रोहित, बुमराह और शुभमन गिल यो-यो टेस्ट के लिए तैयार

कहां हैं विराट कोहली? रोहित, बुमराह और शुभमन गिल यो-यो टेस्ट के लिए तैयार


Last Updated:

Where is Virat Kohli: रोहित शर्मा उन सात खिलाड़ियों में शामिल हैं जो बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में प्री-फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. रोहित के साथ शुबमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसव…और पढ़ें

कहां हैं विराट कोहली? रोहित, बुमराह और शुभमन गिल यो-यो टेस्ट के लिए तैयारविराट कोहली आईपीएल खेलने के बाद से ही पब्लिक से दूर हैं
नई दिल्ली. भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर इस वक्त सबकी नजर है. दोनों ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. अब सिर्फ वनडे में ही विराट और रोहित की जोड़ी नजर आएगी. इस साल अक्टूबर में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना है. इन दोनों ही दिग्गज के भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर इस जोड़ी को नजरअंदाज कर सकते हैं. रोहित और विराट अक्टूबर में भारतीय रंगों में अपना आखिरी सीरीज खेल सकते हैं. उसी रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि अगर वे साउथ अफ्रीका में विश्व कप जीतने का सपना देखते हैं तो उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए कहा जा सकता है.

इन चर्चाओं के बीच रोहित और विराट ने अपने अगले बड़े असाइनमेंट की तैयारी शुरू कर दी है. भारत के वनडे कप्तान रोहित उन सात खिलाड़ियों में से एक हैं जो बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में प्री-फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. रोहित के साथ शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर भी यो-यो टेस्ट से गुजरेंगे. ये टेस्ट प्री-सीजन टेस्ट का हिस्सा हैं. हालांकि, विराट कोहली के बारे में कोई जानकारी नहीं है. यह साफ नहीं है कि पूर्व भारतीय कप्तान कब फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे. यह पहली बार है जब रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे.

बीसीसीआई की प्रतिक्रिया

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक अधिकारी ने बताया सारे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा. यह बोर्ड के दिशानिर्देशों के अनुसार अनिवार्य है.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “सभी खिलाड़ियों को प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, यह कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार जरूरी है. ये टेस्ट COE को यह समझने में मदद करते हैं कि खिलाड़ियों को किन चीजों पर काम करने की जरूरत है या वे कहां कमी महसूस कर रहे हैं. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद एक बड़ा ब्रेक था. इसलिए खिलाड़ियों को घर पर करने के लिए एक्ससाइज सेट दिए गए थे.”

रोहित और विराट दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इस जोड़ी ने 2024 में भारत के विश्व कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था. भारतीय टीम के वर्तमान स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच, एड्रियन ले रॉक्स, ने पहले ही फिटनेस टेस्ट में रग्बी-केंद्रित ब्रोंको टेस्ट जोड़ने की सिफारिश की है.

कहां हैं विराट कोहली

इंग्लैंड के दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा नजर आए थे  लेकिन विराट कोहली नहीं पहुंचे. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका वीडियो और तस्वीरें सामने आई . पूर्व कप्तान अपने परिवार के साथ फैंस की भीड़ से दूर इंग्लैंड में ही लाइफ का मजा उठा रहे हैं.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

कहां हैं विराट कोहली? रोहित, बुमराह और शुभमन गिल यो-यो टेस्ट के लिए तैयार



Source link