Last Updated:
DPL 2025: भारतीय खिलाड़ी नितीश राणा सहित पांच क्रिकेटरों पर शनिवार को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स और वेस्ट दिल्ली लायंस के बीच मैच में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 से 100 प्रतिशत तक जुर्माना लगाया गय…और पढ़ें
DPL 2025दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बीती रात खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान एक दो नहीं बल्कि पांच-पांच खिलाड़ियों पर फाइन ठोका गया. नीतीश रेड्डी, कृष यादव, दिग्वेश राठी, सुमित माथुर और अमन भारती को कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया गया. इन प्लेयर्स पर 30 से 100 प्रतिशत तक का जुर्माना लगाया गया है.
वेस्ट दिल्ली लायंस के कृष यादव को मैच के दौरान अभद्र व्यवहार करने के लिए अधिकतम सजा दी गई है. उन पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
It’s all happening here! 🔥🏏