ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र में चोरों ने डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग को गैस सिलेंडर के प्रेशर पाइप से काटने का प्रयास किया। चोर रेलिंग के 81 टुकड़े कर चुके थे, लेकिन उन्हें ले जाने में असफल रहे। घटना कुलैथ गांव में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात
.
शुक्रवार सुबह रुटीन गश्त के दौरान एएसआई गौतम सेन को डिवाइडर के पास एक हरे रंग का सीएनजी वाहन (नंबर MP07 L 8594) दिखाई दिया। वाहन के पास कुछ लोहे की रेलिंग के टुकड़े पड़े हुए थे। एएसआई ने तुरंत थाने में मामले की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में चोरों की तलाश की। काफी तलाशने के बाद भी जब चोर नहीं मिले तो पुलिस ने वाहन, गैस सिलेंडर, प्रेशर पाइप और रेलिंग के टुकड़े जब्त कर लिए। काटी गई रेलिंग का वजन करीब 20 क्विंटल है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 70 हजार रुपए है। पुलिस अब वाहन के नंबर के आधार पर जांच कर रही है।