ग्वालियर में चोरों ने डिवाइडर की रेलिंग काटी: रेलिंग और सीएनजी वाहन छोड़कर भागे, 81 टुकड़े करके भी नहीं ले जा पाए – Gwalior News

ग्वालियर में चोरों ने डिवाइडर की रेलिंग काटी:  रेलिंग और सीएनजी वाहन छोड़कर भागे, 81 टुकड़े करके भी नहीं ले जा पाए – Gwalior News



ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र में चोरों ने डिवाइडर पर लगी लोहे की रेलिंग को गैस सिलेंडर के प्रेशर पाइप से काटने का प्रयास किया। चोर रेलिंग के 81 टुकड़े कर चुके थे, लेकिन उन्हें ले जाने में असफल रहे। घटना कुलैथ गांव में गुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात

.

शुक्रवार सुबह रुटीन गश्त के दौरान एएसआई गौतम सेन को डिवाइडर के पास एक हरे रंग का सीएनजी वाहन (नंबर MP07 L 8594) दिखाई दिया। वाहन के पास कुछ लोहे की रेलिंग के टुकड़े पड़े हुए थे। एएसआई ने तुरंत थाने में मामले की सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास के क्षेत्रों में चोरों की तलाश की। काफी तलाशने के बाद भी जब चोर नहीं मिले तो पुलिस ने वाहन, गैस सिलेंडर, प्रेशर पाइप और रेलिंग के टुकड़े जब्त कर लिए। काटी गई रेलिंग का वजन करीब 20 क्विंटल है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 70 हजार रुपए है। पुलिस अब वाहन के नंबर के आधार पर जांच कर रही है।



Source link