दीप प्रज्जवलित कर शिविर का शुभारंभ करते आरबीआई के गर्वनर।
इंदौर के ग्राम रंगवासा(राऊ) में शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा संतृप्ति शिविर का आयोजन किया। इसमें रिजर्व बैंक के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने बताया कि जनधन योजना को आज 11 वर्ष प
.
उन्होंने कहा कि जनधन योजना के तहत जो बैंक खाता खोले गए हैं सुरक्षा के साथ ही नियमों के आधार पर उनकी केवाईसी अपडेट करना आवश्यक है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न तरह के बैंक के द्वारा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले लोग बैंकों तक आते थे, लेकिन अब बैंक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि इन शिविर के माध्यम से यह भी बताया जाएगा कि सरकारी योजनाओं के तहत जैसे जनधन योजना, प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना सहित तमाम तरह की बीमा की योजनाएं हैं, इनसे लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिल सकता है। इन योजनाओं के बारे में भी आम आदमी तक किस तरह से लाभ लिया जा सकता है, इसे बताया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में एक कैंप लगाया जाएगा जिसमें लोग पहुंचकर इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। शिविर के माध्यम से लोगों को विभिन्न तरह की जानकारियां भी बैंक के कर्मचारियों द्वारा दी गई।