जीगनी प्राथमिक स्कूल में उर्दू नहीं सीख पा रहे बच्चे: 12 साल से स्कूल न आए शिक्षक, मुरैना DEO ने नोटिस की चेतावनी दी – Morena News

जीगनी प्राथमिक स्कूल में उर्दू नहीं सीख पा रहे बच्चे:  12 साल से स्कूल न आए शिक्षक, मुरैना DEO ने नोटिस की चेतावनी दी – Morena News


मुरैना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जीगनी में उर्दू की पढ़ाई पिछले 12 वर्षों से प्रभावित है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहम्मद अनवर कुरैशी वर्षों से स्कूल नहीं आ रहे हैं, जिससे उर्दू भाषा सीखने वाले छात्र अपनी पढ़ाई में पिछड़ रहे हैं। शिक्षक का दावा है क

.

बता दें कि जीगनी गांव में आधी आबादी मुस्लिम है और यहां 65 छात्र इस वर्ष उर्दू सीखना चाहते हैं। लेकिन शिक्षक की अनुपस्थिति के कारण छात्रों को उचित शिक्षा नहीं मिल पा रही। 6 मार्च 2001 को स्कूल में पदस्थ हुए शिक्षक का नाम स्कूल के सूचना पटल पर दर्ज है, लेकिन प्रधान अध्यापक सरमन सिंह नरवरिया और स्कूल स्टाफ का कहना है कि उन्होंने कभी शिक्षक को स्कूल में नहीं देखा।

DEO बोले- पहली प्राथमिकता स्कूल होना चाहिए मीडिया के सामने शिक्षक ने DEO सुधीर सक्सेना को फोन लगाकर रिलीविंग और कार्यालय में अटैच होने का मामला उठाया। इस पर DEO ने साफ कहा कि उनका यह दावा गलत है और प्राथमिकता हमेशा स्कूल में रहना होनी चाहिए। DEO ने बताया कि कभी-कभार ही टीएल, सीएम हेल्पलाइन और एनपीएस कार्यों के लिए शिक्षक को बुलाया जाता है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि शिक्षक को नोटिस देकर वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान अध्यापक ने भी पुष्टि की कि शिक्षक अनवर वर्षों से जिला कार्यालय में रहते हैं और स्कूल में कभी उपस्थित नहीं हुए, जबकि छात्रों को उर्दू पढ़ाई के लिए शिक्षक की सख्त आवश्यकता है।

स्कूल का सूचना पटल जहां लिखा है कि 6 मार्च 2001 से अनवर कुरैशी यहां पदस्थ हैं।



Source link