टीकमगढ़ के आदिनाथ धाम में दस लक्षण पर्व: श्रद्धालुओं ने किया सामूहिक पूजन, भगवान को छत्र समर्पित किए – Tikamgarh News

टीकमगढ़ के आदिनाथ धाम में दस लक्षण पर्व:  श्रद्धालुओं ने किया सामूहिक पूजन, भगवान को छत्र समर्पित किए – Tikamgarh News


टीकमगढ़ के आदिनाथ धाम में दस लक्षण पर्व

टीकमगढ़ के नंदीश्वर कॉलोनी स्थित आदिनाथ धाम त्रिकाल चौबीसी में शनिवार को दस लक्षण पर्व के अवसर पर सामूहिक पूजन का आयोजन किया गया। सुनील शास्त्री और राजेश शास्त्री ने धार्मिक क्रियाएं संपन्न कराईं। कार्यक्रम में श्री जी का अभिषेक शांति धारा के साथ हुआ

.

प्रदीप जैन बम्होरी के अनुसार, अनेक श्रद्धालुओं ने भगवान को छत्र समर्पित किए। शाम 7 बजे से प्रतिक्रमण, आरती, शास्त्र प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

शास्त्री जी ने आर्जव धर्म के बारे में प्रवचन दिया। उन्होंने कहा कि आर्जव धर्म सरल स्वभाव और निर्मल परिणामों की शिक्षा देता है। मन में दूसरों के प्रति गलत विचार नहीं रखने चाहिए। कपट का त्याग करना आर्जव धर्म का मूल है।

उन्होंने सर्प का उदाहरण देते हुए समझाया कि जैसे सर्प टेढ़ा चलता है, लेकिन बिल में जाते समय सीधा होता है, वैसे ही मोक्ष प्राप्ति के लिए सरल बनना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि टेढ़ी तलवार सीधी म्यान में नहीं समा सकती, इसी तरह कुटिल व्यक्ति आर्जव धर्म को नहीं अपना सकता। मोक्ष मार्ग की प्राप्ति के लिए आत्मा का सरल होना जरूरी है।



Source link