सीहोर के ग्राम अल्हादाखेड़ी स्टेडियम में शनिवार को उत्तर प्रदेश की एक एनजीओ द्वारा ढाई हजार रुपए में साइकिल बेचने आया था। साइकिल खरीदने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ जमा हो गई।
.
एनजीओ की टीम 100 रुपए में रजिस्ट्रेशन कर रही थी। खरीदारों से आधार नंबर लेकर फॉर्म भरवाया जा रहा था। लेकिन भीड़ बढ़ने के साथ अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कुछ लोग बिना पैसे चुकाए साइकिल लेकर फरार हो गए।
फ्री साइकिल बांटने की फैली अफवाह सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने साइकिल बिक्री रोककर विक्रेताओं को थाने ले आई। थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि एनजीओ के लोगों से पूछताछ में पता चला कि बीच में अफवाह फैल गई कि साइकिल मुफ्त में बांटी जा रही हैं।
पुलिस ने एनजीओ से आवेदन ले लिया है। अब बिना भुगतान साइकिल ले जाने वालों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस साइकिल चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।