त्योहारों पर जिम्मा संभालेंगे स्पेशल पुलिस ऑफिसर: बुरहानपुर के 4 थानों से चुने गए 150 जवान, गणेशोत्सव और ईद पर संभालेंगे जिम्मेदारी – Burhanpur (MP) News

त्योहारों पर जिम्मा संभालेंगे स्पेशल पुलिस ऑफिसर:  बुरहानपुर के 4 थानों से चुने गए 150 जवान, गणेशोत्सव और ईद पर संभालेंगे जिम्मेदारी – Burhanpur (MP) News


बुरहानपुर में त्योहारी सीजन के दौरान कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस विभाग ने नई पहल की है। शहर के चार थानों से 30-30 स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) का चयन किया गया है।

.

एसपी आशुतोष बागरी ने शनिवार को इन एसपीओ को विशेष प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में एसपीओ को पुलिस की बुनियादी कार्यप्रणाली और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें विशेष ड्रेस भी उपलब्ध कराई गई है।

सीएसपी गौरव पाटील के अनुसार, चारों थानों से चयनित लोगों को एसपीओ का दर्जा दिया गया है। इनके अतिरिक्त नगर और ग्राम रक्षा समिति के कुछ सदस्यों को भी एसपीओ बनाया गया है। सभी एसपीओ अपने-अपने थाना प्रभारियों के नेतृत्व में काम करेंगे।

वर्तमान में चल रहे गणेशोत्सव और 5 तारीख को आने वाले ईद मिलादुन्नबी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई है। सामुदायिक पुलिसिंग की यह पहल त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए की जा रही है।



Source link