Last Updated:
Duleep Trophy highlights: अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिला चुके यश धुल ने शानदार शतक जड़ा. नॉर्थ जोन के कप्तान अंकित कुमार ने नाबाद 168 रन की पारी खेली. दोनों बल्लेबाजों की शानदार …और पढ़ें

अंकित कुमार और यश धुल ने दूसरे विकेट के लिए 290 गेंद पर 240 रन जोड़े. इस दौरान धुल पूरी तरह आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि अंकित ने संयम से खेलते हुए शतक जड़ा. शुभम खजूरिया (21) के जल्दी आउट होने के बाद पूर्वी क्षेत्र के गेंदबाज उत्तरी क्षेत्र की इस जोड़ी पर कोई प्रभाव डालने के लिए संघर्ष करते रहे.
अंकित ने 74 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया और जल्द ही उनके युवा साथी ने 112 गेंद में अपना आठवां प्रथम श्रेणी शतक पूरा किया। फिर अंकित ने 155 गेंद में शतक पूरा किया. रियान पराग ने धुल को एलबीडब्ल्यू आउट कर उनकी पारी समाप्त की. दिन का खेल समाप्त होने तक अंकित के साथ आयुष बदोनी 56 रन बनाकर खेल रहे थे.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें