सिहोनिया थाना क्षेत्र के गोपी गांव में बोरिंग मशीन को लेकर फायरिंग की घटना हुई थी । पुलिस ने फायरिंग करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो कट्टे भी बरामद किए हैं।
.
17 अगस्त की घटना बीती 17 अगस्त को गोपी गांव के रहने वाले सोनू तोमर ने अपने यहां बोर करवाया था बोरिंग मशीन सोनू ने राजस्थान से मंगवाई थी । इस बात से नाराज होकर आरोपी नितिन शर्मा ,गोलू शर्मा , सत्यम तोमर , गुल्लू शर्मा सोनू के घर आए और फायरिंग की घटना को अंजाम दिया ।
सिहोनिया थाना क्षेत्र के गोपी गांव में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों के पास भी बोरिंग मशीन है । सोनू तोमर ने उनकी मशीन की जगह राजस्थान से बोरिंग मशीन मंगवाकर बोर कराया था। इसी बात से आरोपी नाराज हो गए और सोनू के घर फायरिंग कर दी ।
पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार थाना प्रभारी पवन भदौरिया को सूचना मिली कि गोपी गांव में फायरिंग करने वाले आरोपी सीकरोडी पुलिया के पास देखे गए है । पुलिस ने घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया तलाशी लेने पर इनके पास से दो कट्टे भी बरामद हुए ।