भंडेली रोड पर एक तरफ झुका बिजली का खंभा – Sehore News

भंडेली रोड पर एक तरफ झुका बिजली का खंभा – Sehore News



बिलकिसगंज| भंडेली में रास्ते के किनारे लगा बिजली का पोल एक तरफ झुक गया है। इससे राहगीरों में गिरने का डर बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि यह जून माह में चली आंधी के कारण तिरछा हो गया है, जो तेज हवा चलने पर हिलता है। इस खंभे से एलटी लाइन निकली है, जो

.

ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड से हर दिन 10 से 12 स्कूल और कॉलेज बसें बच्चों को लेकर निकलती हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार अवगत कराया है, लेकिन पोल को व्यवस्थित नहीं किया गया।



Source link