भाजपा नेता के खिलाफ कांग्रेस ने थाने में दी शिकायत: महिला नेता को कुलक्षणी कहने वाले अनिल गुप्ता पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग – Anuppur News

भाजपा नेता के खिलाफ कांग्रेस ने थाने में दी शिकायत:  महिला नेता को कुलक्षणी कहने वाले अनिल गुप्ता पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग – Anuppur News


कांग्रेस ने भाजपा नेता अनिल गुप्ता पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

अनूपपुर में भाजपा नेता अनिल गुप्ता के खिलाफ कांग्रेस ने जैतहरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि गुप्ता ने अपनी ही पार्टी की पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला को सार्वजनिक मंच से अपमानित किया।

.

भाजपा नेता के बयान की आलोचना की

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने थाने में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि 28 अगस्त को नगर परिषद के एक कार्यक्रम में अनिल गुप्ता ने नवरत्नी शुक्ला के लिए कुलक्षणी और पिशाच जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग

नवरत्नी शुक्ला वर्तमान में निर्वाचित पार्षद हैं और पहले नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष रह चुकी हैं। कांग्रेस का कहना है कि इस घटना से न केवल नवरत्नी शुक्ला बल्कि पूरा ब्राह्मण समाज भी आहत है। कांग्रेस ने भाजपा नेता के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।

मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

भाजपा नेता के बिगड़े बोल- महिला नेता को कहा कुलक्षणी​​​​​​​​​​​​​​

अनूपपुर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने 28 अगस्त को जैतहरी में सिद्ध बाबा पहाड़ी पर रॉक गार्डन के उद्घाटन समारोह में कही। उनका इशारा भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री नवरत्नी शुक्ला की ओर था। पूरी खबर पढ़ें…​​​​​​​



Source link