राजधानी भोपाल में रविवार को बिजली और पानी की सप्लाई नहीं होगी। करोंद, छोला समेत 35 से अधिक इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। यहां मनुआभान टेकरी फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई होती है। वहीं, 25 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती होगी।
.
जानकारी के अनुसार, मेट्रो रेल संबंधी कार्यों एवं मनुआभान टेकरी जलशोधन संयंत्र पर काम के चलते रविवार की शाम और सोमवार को पूरे दिन पानी की सप्लाई नहीं हो सकेगी।
इन इलाकों में जलप्रदाय नहीं होगा करोंद, विश्वकर्मा नगर, नवीबाग, भानपुर, लंबाखेड़ा, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू जेल रोड, नयापुरा, संजीव नगर, चांदबाड़ी, छोला, शिव नगर फेज-1, 2 और 3, शिवशक्ति नगर, अटल नेहरू नगर, देवकी नगर। नवाब कॉलोनी, गोंडीपुरा, दानिश कॉलोनी, शहीद कॉलोनी, आशियाना कॉलोनी, फिजा कॉलोनी, जनता नगर, हनीफ कॉलोनी, मोतीलाल नगर, रतन कॉलोनी, संजय नगर, गैस राहत क्वार्टर, कमल नगर, पन्ना नगर, ब्ल्यू मून कॉलोनी, प्रेम नगर, सुंदर नगर आदि क्षेत्रों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा
इन इलाकों में बिजली कटौती होगी
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक छावनी रोड, फकीरपुरा, आजाद मार्केट, गल्ला बाजार, डॉक्टर क्वार्टर, इतवारा रोड, यादगाह-ए-शाहनी पार्क, गांधीनगर, प्रताप वार्ड, आसाराम चौराहा, अर्जुन वार्ड, नीलम पार्क, बरखेड़ी एवं आसपास। सुबह 10 से शाम 4 बजे तक परस्पर कॉलोनी, स्ट्रेर्लिंग ग्रीन व्यू-1, अमलतास फेस-1, दीपक सोसायटी, भूमिका परिसर, छत्रपति कॉलोनी एवं आसपास के इलाके। सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सुभाष कॉम्पलेक्स, आलोक धाम, निर्मलादेवी गेट, आम्र विहार, डीके हनी होम्स एवं आसपास।