मैहर में तीन नकाबपोश चोर दीवार तोड़कर घर में घुसे: महिला और 5 साल की बच्ची को पीटा; सोना-चांदी और नकदी लूटकर फरार – Maihar News

मैहर में तीन नकाबपोश चोर दीवार तोड़कर घर में घुसे:  महिला और 5 साल की बच्ची को पीटा; सोना-चांदी और नकदी लूटकर फरार – Maihar News


चोर अकेली महिला और बच्ची पर हमला भी किया।

मैहर जिले के अमरपाटन के ओबरा गांव में शुक्रवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। तीन अज्ञात चोर दीवार तोड़कर घर में घुसे। उस समय घर में महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ अकेली थी। पति नौकरी के सिलसिले में बाहर गए थे और सास-ससुर जबलपुर गए थे। इसी

.

अलमारी-बक्सों के ताले तोड़कर गहने-नकदी ले गए चोर

चोरों ने घर में रखी पेटी, अलमारी और बक्से का ताला तोड़ा। उन्होंने महिला के गले और कान के आभूषण भी छीन लिए। जब महिला ने विरोध किया तो एक चोर ने डंडे से उसके सिर पर वार किया। चोरों ने 5 साल की मासूम बच्ची को भी नहीं बख्शा और उसे भी पीट दिया। इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हुए।

अमरपाटन थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़िता ने बताया कि एक चोर का चेहरा आंशिक रूप से खुला था, जबकि दो चोर पूरी तरह से चेहरा ढके हुए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

2 तस्वीरें देखिए….

घर में बिखरे सामान और टूटी पेटी-बक्से।

वारदात स्थल पर जांच करती अमरपाटन पुलिस।

वारदात स्थल पर जांच करती अमरपाटन पुलिस।



Source link