यशस्वी, प्रसिद्ध और 3 खिलाड़ियों के नाम एशिया कप जाने वाली टीम लिस्ट से बाहर

यशस्वी, प्रसिद्ध और 3 खिलाड़ियों के नाम एशिया कप जाने वाली टीम लिस्ट से बाहर


नई दिल्ली. एशिया कप टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि जिन खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने स्टैंडबाय के तौर पर चुना है वो मुख्य टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे. जब एक सीनियर  बीसीसीआई अधिकारी से पूछा गया कि क्या कोई स्टैंडबाय खिलाड़ी नेट गेंदबाज या बैकअप के रूप में टीम के साथ दुबई जाएंगे. तो अधिकारी ने बताया, “नहीं, स्टैंडबाय खिलाड़ी मुख्य टीम के साथ दुबई नहीं जाएंगे.”

यह फैसला टीम मैनेजमेंट का है और वो ज्यादा बड़ी टीम के साथ एशिया कप के लिए नहीं जाना चाहता. अगर टूर्नामेंट के दौरान किसी खिलाड़ी को चोट लगी और रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ी तभी रिजर्व खिलाड़ी को भेजा जाएगा. भारत के पास पहले से ही शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन हैं जो ओपनिंग कर सकते हैं. ऐसे में यशस्वी जायसवाल की जरूरत तभी पड़ेगी जब इनमें से किसी को चोट लगेगी. यही बात प्रसिद्ध कृष्णा पर भी लागू होती है, जो जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह या हर्षित राणा में से किसी को चोट लगने पर टीम में आ सकते हैं.

एशिया कप के लिए 17 खिलाड़ियों की अनुमति होने के बावजूद भारत ने केवल 15 खिलाड़ियों की टीम घोषित की है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की 15 सदस्यीय टीम 4 सितंबर को दुबई में एक साथ होगी. टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर को होगा. पहले की तरह सारे खिलाड़ी मुंबई में इकट्ठा ना होकर अपने-अपने शहरों से सीधे दुबई के लिए उड़ान भरेंगे. यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है.

पीटीआई से बात करते हुए अधिकारी ने बताया, “सभी खिलाड़ी 4 सितंबर की शाम तक दुबई पहुंच जाएंगे और पहला नेट सेशन 5 सितंबर को आईसीसी अकादमी में होगा. लॉजिस्टिक सुविधा को ध्यान में रखते हुए, खिलाड़ियों को अपने-अपने शहरों से दुबई के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी. कुछ खिलाड़ी मुंबई से यात्रा करेंगे लेकिन दूसरों को पहले मुंबई आने और फिर दुबई उड़ान भरने के लिए कहना समझ में नहीं आता. किसी भी जगह से दुबई के लिए उड़ान भरने से समय की बचत होगी.”

भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने एशिया कप का आगाज करेगा. इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान और 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ हाई-प्रोफाइल मुकाबले होंगे. ग्रुप मैचों के बाद सुपर फोर स्टेज शुरू होगा.

एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम:

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह



Source link