इंदौर शहर का सबसे लोकप्रिय और सक्रिय रेडियो स्टेशन 94.3 माय एफएम इस बार वान्याज डांस प्लेनेट के साथ रेट्रो गरबा सीजन-11 लेकर आ रहा है।
.
यह एक ऐसा फैमिली गरबा सेलिब्रेशन है जो पिछले 10 सीजन से इंदौर में धूम मचा रहा है। ये गरबा सेलिब्रेशन 26, 27 और 28 सितंबर वॉटरलीली होटल, बाईपास पर होगा। इसमें 2 ग्रुप होंगे, एक प्रैक्टिस करने वाले मेंबर्स का और दूसरा कॉमन पब्लिक का होगा। शहरवासी अपने परिवार और दोस्तों के साथ रेट्रो गरबा एंजॉय कर सकेंगे।
8 सितंबर से शुरू होगी प्रैक्टिस
बता दें कि गरबा की प्रैक्टिस 8 सितंबर से शुरू होगी। वेन्यू हैं वान्याज डांस प्लेनेट-विजय नगर, होटल रेडिसन के सामने-दिव्य शक्ति पीठ, गोल्डन इंटरनेशनल स्कूल-नवलखा, दि डांस सेंटर-एमजी रोड, तथास्तु फिटनेस जिम- स्कीम 140। प्रैक्टिस रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 7 सितंबर है। उससे पहले रजिस्ट्रेशन करवाकर प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा बना जा सकता है।
रेट्रो गरबा में माय एफएम आरजेस भी उपस्थित होंगे और पब्लिक के साथ एन्जॉय करेंगे। आज से ही 94.3 माय एफएम, रेट्रो गरबा के साथ शहरवासियों की नवरात्रि यादगार बनाने के लिए तैयार है।