‘वोट अधिकार यात्रा’ की तर्ज पर ‘पथ’ अधिकार यात्रा: खंडवा-मूंदी रोड़ पर 14 सितंबर को करणी सेना का आंदोलन; जीवनसिंह शेरपुर आएंगे – Khandwa News

‘वोट अधिकार यात्रा’ की तर्ज पर ‘पथ’ अधिकार यात्रा:  खंडवा-मूंदी रोड़ पर 14 सितंबर को करणी सेना का आंदोलन; जीवनसिंह शेरपुर आएंगे – Khandwa News


करणी सेना अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर को निमंत्रण दिया।

खंडवा-मूंदी रोड की खस्ताहाल को लेकर आमजन का गुस्सा अब आंदोलन में बदलने जा रहा है। डेढ़ साल से बजट स्वीकृत होने के बावजूद सड़क निर्माण शुरू नहीं हुआ है। सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि लोगों का सफर करना जोखिम भरा हो गया है। अब करणी सेना ने इस मुद

.

मुख्यमंत्री कर चुके हैं चार बार घोषणा

खंडवा-मूंदी रोड जिले की लगभग आधी आबादी को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है, जिसकी हालत पिछले काफी समय से बेहद खराब है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस सड़क के निर्माण की घोषणा चार बार अलग-अलग कार्यक्रमों में कर चुके हैं। साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लगातार इस विषय को उठा रहे हैं। बावजूद इसके अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है।

डेढ़ साल पहले स्वीकृत हो चुका है बजट

इस सड़क के निर्माण के लिए विश्व बैंक परियोजना के तहत 153 करोड़ रुपए का बजट डेढ़ साल पहले स्वीकृत हो चुका है। इसके बाद भी कार्य में देरी हो रही है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

करणी सेना परिवार ने आंदोलन को लेकर इस तरह के पोस्टर जारी किए है।

करणी सेना निकालेगी ‘पथ अधिकार यात्रा’

अब सड़क निर्माण को लेकर करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने 14 सितंबर को बड़े जनआंदोलन की घोषणा की है। कांग्रेस की ‘वोट अधिकार यात्रा’ की तर्ज पर करणी सेना ने ‘पथ अधिकार यात्रा’ का बैनर लॉन्च किया है। इस आंदोलन में कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन भी साथ आएंगे। संगठन के पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें आंदोलन में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर होंगे शामिल

करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर भी इस आंदोलन में शामिल होंगे। करणी सेना जिलाध्यक्ष पंकजराज सिंह पुरनी, प्रमोद पटेल, शिवा पंवार, सुरेंद्र सिंह पंवार, मोहनसिंह सावनेर, नितिराज सिंह और विजयसिंह मौर्य ने रतलाम के शेरपुर जाकर जीवनसिंह को आंदोलन में आमंत्रित किया है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवनसिंह शेरपुर ने कहा-

QuoteImage

जहां जनहित की बात होगी, वहां हम पीछे नहीं हटेंगे। जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए हमें सड़क पर उतरना होगा। यह सरकार गूंगी-बहरी बन गई है। अब समय आ गया है कि सर्व समाज मिलकर इसे नींद से जगाए।

QuoteImage



Source link