श्योपुर की मोर डूंगरी में नदी में डूबा किशोर: दोस्तों के साथ नहाने गया था किशोर; SDRF ने एक घंटे बाद निकाला शव – Sheopur News

श्योपुर की मोर डूंगरी में नदी में डूबा किशोर:  दोस्तों के साथ नहाने गया था किशोर; SDRF ने एक घंटे बाद निकाला शव – Sheopur News


शव को नदी से बाहर निकालते गोताखोर।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोर डूंगरी में शनिवार शाम एक किशोर नदी में डूब गया। सलापुरा निवासी हनीफ खान का 17 वर्षीय पुत्र अयान अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। वह अचानक गहरे पानी में चला गया। तेज बहाव के कारण वह बाहर नहीं निकल सका।

.

घटना शाम करीब 6 बजे की है। दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद मांगी। किसी से भी उसे बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही SDRF की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद नदी के एक गहरे गड्ढे से अयान का शव बरामद किया।

नदी के किनारे पर मौजूद किशोर के दोस्त और परिजन।

दोस्तों से की पूछताछ

टीआई सतीश सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना की पूरी जानकारी के लिए मृतक के दोस्तों से पूछताछ की गई है। शव को जिला अस्पताल के डेड हाउस में रखवाया है। रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।



Source link