सतना जिले के मझगवां में एक सड़क हादसे में आशा कार्यकर्ता की मौत हो गई। पटनी गांव की राजकुमारी मवासी (40) अपने पति सियाराम के साथ बाइक से मझगवां में होने वाली मीटिंग में जा रही थीं।
.
शुक्रवार शाम करीब 4 बजे का यह हादसा पटना-पटनी रोड पर हुआ। मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक को देखकर बाइक का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान राजकुमारी और उनके पति दोनों सड़क पर गिर गए। हादसे में राजकुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
राहगीरों की मदद से सियाराम अपनी पत्नी को मझगवां अस्पताल ले गए। बीएमओ डॉ. रूपेश सोनी के अनुसार, अस्पताल में भर्ती करने के 10 मिनट बाद ही राजकुमारी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।