सीहोर में भोपाल-इंदौर हाईवे पर स्थित लसूडिया परिहार गांव के पास एक बड़ा पुलिस ऑपरेशन चलाया गया। इंदौर पुलिस एक स्कॉर्पियो का पीछा कर रही थी। दरबार ढाबे के पास स्कॉर्पियो को रोका गया। इस दौरान गाड़ी में सवार पांच में से एक युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भ
.
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने आसपास के फार्म हाउस और खेतों में बने मकानों में तलाशी ली। इसके साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने बोट की मदद से खदान में बने गहरे गड्ढे में भी तलाशी अभियान चलाया। शनिवार शाम तक चले इस सर्चिंग ऑपरेशन में फरार आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका।
थाना कोतवाली प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि इंदौर पुलिस एक युवक की तलाश कर रही थी। तलाशी अभियान के दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।