हरदा में रविवार को दो घंटे बिजली कटौती: गुर्जर बोर्डिंग, कलेक्ट्रेट और ग्वालनगर फीडर पर सुबह 10 से 12 बजे तक मेंटेनेंस – Harda News

हरदा में रविवार को दो घंटे बिजली कटौती:  गुर्जर बोर्डिंग, कलेक्ट्रेट और ग्वालनगर फीडर पर सुबह 10 से 12 बजे तक मेंटेनेंस – Harda News



हरदा में रविवार 31 अगस्त 2025 को बिजली कटौती की घोषणा की गई है। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 11 केवी गुर्जर बोर्डिंग, कलेक्ट्रेट और ग्वालनगर फीडर पर अति आवश्यक मरम्मत कार्य किया जाएगा।

.

बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर राकेश सिलोरे ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में गुर्जर बोर्डिंग, पाठक कॉलोनी और त्रिमूर्ति कॉलोनी शामिल हैं।

इसके अलावा ग्वालनगर, विकास नगर, श्रीनगर और मां रेवा बिहार कॉलोनी में भी बिजली नहीं रहेगी। बीबी सिटी, साईं आर्य, सिद्धिविनायक रेजिडेंसी, औद्योगिक क्षेत्र, विद्या धाम और शिव धाम क्षेत्र भी इस कटौती से प्रभावित होंगे।



Source link