एसएससी लिमिटेड नीमच द्वारा हरदा जिले में सिक्युरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जा रही है। जिला परियोजना प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर के अनुसार, विकास खण्ड स्तर पर पंजीयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
.
आज (शनिवार) जनपद पंचायत हरदा में विकास खण्ड स्तरीय शिविर लगेगा। शिविर सुबह 10:30 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
भर्ती के लिए आवेदकों को कुछ मानदंडों को पूरा करना होगा। उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। आयु सीमा 18 से 38 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। आवेदक की ऊंचाई 163 सेंटीमीटर से अधिक और वजन 48 किलोग्राम से ज्यादा होना आवश्यक है। पात्र युवक-युवतियां इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।