Asia Cup 2025 के शेड्यूल में बदलाव, IND vs PAK मैच भी शामिल, नोट कर लें नई टाइमिंग

Asia Cup 2025 के शेड्यूल में बदलाव, IND vs PAK मैच भी शामिल, नोट कर लें नई टाइमिंग


Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के आगाज में महज 10 दिन का समय बाकी है. लेकिन इससे पहले टूर्नामेंट के शेड्यूल में कुछ बदलाव हुआ है. फाइनल सहित 19 मैच में 18 मैचों की टाइमिंग बदल गई है. मैच की टाइमिंग में आधे घंटे की देरी होगी जिसमें भारत-पाक मैच भी शामिल है. इसकी बड़ी वजह देखने को मिली है. पहले ये सभी मुकाबले स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे होने थे, लेकिन अब इसमें आधा घंटे की देरी होगी.

कितने बजे शुरू होंगे मैच?

सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. स्थानीय समयानुसार मुकाबलों की टाइमिंग अब 6.30 कर दी गई है. यह भारतीय समयानुसार शाम 8 बजे है. पहले इन सभी मैचों की टाइमिंग 7.30 बजे की थी. टाइमिंग की पुष्टि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड कर दी है. टाइमिंग बदलने की बड़ी वजह गर्मी को बताया गया है. मौसम विज्ञानियों के पूर्वानुमानों के अनुसार, सितंबर में संयुक्त अरब अमीरात में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुँचने की उम्मीद है.

Add Zee News as a Preferred Source


कब होगा भारत-पाक मैच?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ खेलेगी. अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा. टीम इंडिया ने 19 अगस्त को एशिया कप के लिए स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. एशिया कप 2025 का सिर्फ एक मैच है जिसकी टाइमिंग नहीं बदली गई है. 

ये भी पढ़ें.. अविश्वसनीय: 546 रन की पारी… वैभव नहीं, ब्रायन लारा का भी उस्ताद 14 साल का ये बल्लेबाज, आज वापसी का मोहताज

क्यों नहीं बदली टाइमिंग?

सवाल है कि 19 में से 18 मैच की ही टाइमिंग क्यों बदली गई है. दरअसल, अप्रभावित एकमात्र मैच संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच 15 सितंबर को अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में होगा. जो भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे (स्थानीय समयानुसार शाम 4 बजे) शुरू होगा. यही वजह है कि इस मैच की टाइमिंग में बदलाव नहीं हुआ है. 



Source link