Live: कुलदीप यादव फेल, शमी विकेट को तरसे, सेंट्रल जोन ने बनाई 347 रन की बढ़त

Live: कुलदीप यादव फेल, शमी विकेट को तरसे, सेंट्रल जोन ने बनाई 347 रन की बढ़त


Last Updated:

Duleep trophy Day 3 live score: दलीप ट्रॉफी के तीसरे दिन के खेल में सेंट्रल जोन ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 347 रन की बड़ी बढ़त बनाई.

Live: कुलदीप यादव फेल, शमी विकेट को तरसे, सेंट्रल जोन ने बनाई 347 रन की बढ़तकुलदीप यादव दलीप ट्रॉफी में असर छोड़ने में नाकाम
Duleep trophy Day 3 live score:  दलीप ट्रॉफी 2025 क्वार्टरफाइनल दिन 3: हमारे लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. आज हम दलीप ट्रॉफी के मुकाबलों का तीसरा दिन है. नॉर्थ जोन की टीम ईस्ट जोन के खिलाफ खेल रही है जबकि सेंट्रल जोन की टीम  नॉर्थईस्ट जोन से खेलने उतरी है. दूसरे दिन के खेल में नॉर्थ जोन ने अपनी पहली पारी में 405 रन बनाए और रियान पराग की अगुवाई वाली ईस्ट जोन टीम को 56.1 ओवर में सिर्फ 230 रन पर आउट कर दिया. जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी दर ने 10.1 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए. हर्षित राणा ने दो ईस्ट जोन बल्लेबाजों को आउट किया.

दूसरी ओर सेंट्रल जोन ने अपनी पहली पारी 532/4 पर घोषित की और दूसरे दिन के खेल के अंत में नॉर्थईस्ट जोन को 168/7 पर रोक दिया. रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम जल्दी से बाकी तीन विकेट लेना चाहेगी ताकि पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर सके. नॉर्थईस्ट जोन ने सेंट्रल जोन के खिलाफ अपनी पहली पारी में सिर्फ 185 रन बनाए. उन्हें 347 रन की बड़ी बढ़त मिली.

सेंट्रल जोन के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद ने शनिवार सुबह पहली पारी में तीन में से दो विकेट लिए और एक नॉर्थईस्ट जोन बल्लेबाज को दीपक चाहर ने पवेलियन भेजा. स्टार भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव सेंट्रल जोन के लिए दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे क्वार्टरफाइनल मैच में खेल रहे हैं, लेकिन कानपुर के 30 वर्षीय क्रिकेटर ने पहली पारी में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम के लिए कोई विकेट नहीं लिया. उन्होंने दो दिनों में 20 ओवर गेंदबाजी की और 55 रन दिए.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

Live: कुलदीप यादव फेल, शमी विकेट को तरसे, सेंट्रल जोन ने बनाई 347 रन की बढ़त



Source link