एक आइडिया… और पलट गई किस्मत! दोस्त की सलाह ने बना दिया लखपति किसान, अब हर महीने हो रही पैसों की बौछार

एक आइडिया… और पलट गई किस्मत! दोस्त की सलाह ने बना दिया लखपति किसान, अब हर महीने हो रही पैसों की बौछार


Last Updated:

Sagar News: पन्ना के अभिलाष कुमार, जो एक सामान्य किसान थे, अपने दोस्त दिलीप मिस्त्री की सलाह पर हीरा खदान की लीज ली और किस्मत ने साथ दे दिया. खुदाई के दौरान उन्हें 4.69 कैरेट का जेम क्वालिटी हीरा मिला.

सागर. कहते हैं कि लोगों जिस तरह की संगत करते हैं. उन पर वैसा ही असर होने लगता है. बुरे लोगों के साथ रहो तो जीवन बर्बाद हो जाता है, लेकिन अच्छे लोगों के साथ रहने से अच्छे आचार विचार होते हैं, जिन्हें हर कोई पूछता है. ऐसा ही कुछ बुंदेलखंड में भी देखने को मिला, जहां एक आइडिया ने दोस्त की किस्मत बदल दी और पहली बार में ही वह लखपति बन गया.

दरअसल, जुगल किशोर की नगरी पन्ना रत्न गर्भा है. यहां की धरा से निकलने वाले हीरे किसी को भी मालामाल कर देते हैं और जिंदगी बना देते हैं ऐसा ही कुछ अभिलाष कुमार के साथ भी हुआ, जिन्होंने कुछ समय पहले अपने दोस्तों के साथ पार्टनरशिप में हीरे की खदान लगाई थी और आज उसे 5 कैरेट का जेम्स क्वालिटी का हीरा मिला, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है. इसके बाद इन दोस्तों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

अभिलाष बताते हैं की वह छोटी सी जमीन में खेती किसानी का काम करते हैं, लेकिन उनके मित्र दिलीप कुमार मिस्त्री पिछले कुछ सालों से हीरा की खदान लीज पर लेते और उन्हें छोटे-छोटे 10 से अधिक हीरा मिल चुके हैं. एक दिन दिलीप ने अभिलाष से भी हीरा की खदान लगाने को कहा, लेकिन अभिलाष ने कहा कि कौन इतनी खुदाई करेगा कैसे ढूंढेंगे बहुत समय लगता है, लेकिन दिलीप ने अपने दोस्त अभिलाष को समझाया मनाया और फिर खुद के नाम से ही खदान का पट्टा लेकर अभिलाष को दे दिया और फिर उन्होंने हीरा तलाश करने के लिए खुदाई शुरू कर दी और दोस्त का सुझाया आइडिया आज लखपति बना गया अभिलाष का कहना है कि इससे जो पैसे मिलेंगे वह अपने घर की आर्थिक स्थिति सही करेगा बच्चों की अच्छी पढ़ाई लिखाई कर आएगा और अब और खदान लगाएगा.

पन्ना हीरा कार्यालय की हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया की यह या 4.69 कैरेट का है. इस अगस्त के महीने में बारिश होने की वजह से केवल अच्छा हीरे मिले हैं. इतने कार्यालय में जमा किया गया है. आगामी नीलामी में रखा जाएगा, फिर 11% की रॉयल्टी काटकर इनको पैसे दिए जाएंगे.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

एक आइडिया… और पलट गई किस्मत! दोस्त की सलाह ने बना दिया लखपति किसान



Source link