Last Updated:
Sarfaraz Khan: किस्मत ने एक बार फिर सरफराज खान का साथ नहीं दिया. मुंबई का यह धांसू बल्लेबाज शानदार फॉर्म में चल रहा था. टेस्ट टीम में कमबैक की उम्मीदें और भी मजबूत हो रही थीं, लेकिन तभी किस्मत ने धोखा दे दिया
सरफराज खानशानदार फॉर्म में चल रहे थे सरफराज
हाल ही में चेन्नई में बुची बाबू टूर्नामेंट में लगातार दो शतक लगाने वाले सरफराज खान चार सितंबर से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के कोचिंग सेंटर में सेंट्रल जोन के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में गत चैंपियन वेस्ट जोन की ओर से खेलने वाले थे.
सरफराज खान को क्या हुआ है?
एक सूत्र ने रविवार को टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘सरफराज क्वाड्रिसेप्स (जांघ के सामने वाले हिस्से) इंजरी से जूझ रहे हैं, जो उन्हें पांच दिन पहले बुची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ शतक जड़ते समय लगी थी. वह लगभग तीन हफ्ते तक बाहर रहेंगे और फिलहाल कोचिंग सेंटर में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं.’ सरफराज की जगह बड़ौदा के बल्लेबाज शिवालिक शर्मा को शामिल किए जाने की संभावना है, जिन्हें टूर्नामेंट में वेस्ट जोन के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया गया था.
इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिली थी टीम में जगह
27 वर्षीय सरफराज को भारत के इंग्लैंड टेस्ट दौरे में जगह नहीं मिली थी. इसके बाद उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट में हरियाणा के खिलाफ 111 गेंदों पर 111 रन और टूर्नामेंट के मुंबई के शुरुआती मैच में टीएनसीए इलेवन के खिलाफ 114 गेंदों पर 138 रनों की आक्रामक पारी खेली थी. सरफराज ने भारत के लिए 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट से डेब्यू करने वाले सरफराज के नाम छह टेस्ट की 11 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज हैं.
ध्रुव जुरेल भी इंजर्ड
इस बीच, टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार, भारत के टेस्ट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, जिन्हें दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन नॉर्थ ईस्ट के खिलाफ शुरुआती मैच में कमर की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे. वह 4 सितंबर से वेस्ट जोन के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. जुरेल की जगह सेंट्रल जोन की टीम में उनके साथी उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर उपेंद्र यादव को शामिल किया गया है. सेंट्रल टीम में एक और बदलाव यह हुआ है कि भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव, जो एशिया कप के लिए दुबई में भारत की ओर से खेलने वाले हैं, उनकी जगह विदर्भ के तेज गेंदबाज यश ठाकुर को शामिल किया गया है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें