अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक साइकिल चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी पीर मोहम्मद उर्फ नाना छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ का रहने वाला है।
.
घटना 29 अगस्त की है। सामतपुर निवासी दिलशेर अली राठौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि सुबह करीब 10:45 बजे उनके घर से काले रंग की रेंजर साइकिल चोरी हो गई। साइकिल पर SEVENTY SEVEN MX-3 लिखा था और इसकी कीमत 8000 रुपए थी।
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की हुई जांच
टीआई अरविंद जैन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इससे चोर की पहचान हुई। पुलिस ने खोंगापानी निवासी 45 वर्षीय पीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर चोरी की साइकिल बरामद कर ली।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी मनेंद्रगढ़ में भी दिन के समय घरों में घुसकर साइकिल चोरी करता था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है। प्रार्थी के घर पर सीसीटीवी कैमरा लगा होने की वजह से पुलिस को जल्द ही सफलता मिली।