इंदरगढ़ में मिठाई दुकानदार ने खाया जहर: दतिया के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत; 2 बच्चों का पिता था – datia News

इंदरगढ़ में मिठाई दुकानदार ने खाया जहर:  दतिया के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत; 2 बच्चों का पिता था – datia News



दतिया के कस्बा इंदरगढ़ के वार्ड नंबर 8 निवासी एक 28 वर्षीय युवक ने शनिवार रात सल्फास खाकर अपनी जान दे दी। मनोहर सिंह (28) पिता छक्की सेन अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों को छोड़ गया। इंदरगढ़ पुलिस ने रविवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को

.

जानकारी के अनुसार, मनोहर इंदरगढ़ में शीतला माता मंदिर के पास मिठाई की दुकान चलाता था। शनिवार रात 8 बजे जब उसकी पत्नी देवर के साथ इलाज कराकर झांसी से घर लौटी, तो उसने मनोहर की तबीयत बिगड़ी हुई देखी। आनन-फानन में उसे इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद, उसे बेहतर इलाज के लिए दतिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जिला अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात में ही उसकी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है।



Source link