इंदौर में शनिवार देर शाम पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।
आगामी त्योहारों को देखते हुए इंदौर पुलिस मुस्तैद है। त्योहारों को लेकर शहर में कानून-व्यवस्था, शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ त्योहार मना सकें, इसके लिए पुलिस सड़कों पर उतरी।
.
शनिवार देर शाम पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह फ्लैग मार्च निकाला गया। दरअसल, आगामी त्योहारों को देखते हुए आमजन में सुरक्षा की भावना बढ़ाने और त्योहारों को शांति से मनाने के उद्देश्य से जोन-4 की पुलिस सड़कों पर उतरी। पुलिस ने सराफा जोन के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च करते पुलिस अधिकारी व पुलिस बल।
पंढरीनाथ से शुरू होकर राजबाड़ा तक निकाला गया फ्लैग मार्च
ये फ्लैग मार्च पंढरीनाथ से शुरू होकर मच्छी बाजार, नया पीठा, कागदीपुरा, छत्रीपुरा थाना, बियाबानी, सिलावटपुरा, दरगाह चौक, नृसिंह बाजार, बंबई बाजार, गुरुद्वारा चौक से राजबाड़ा पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में डीसीपी जोन-4 आनंद कलादगी, एडिशनल डीसीपी दीशेष अग्रवाल, एसीपी हेमंत चौहान, थाना पंढरीनाथ, सराफा और छत्रीपुरा के थाना प्रभारियों के साथ ही पुलिस बल मौजूद रहा।

संवेदनशील इलाकों में निकला गया फ्लैग मार्च।