Last Updated:
United Arab Emirates T20I Tri Series: पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. पहले मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद टीम ने मेजबान यूएई को भी धो डाला.

टॉस जीतकर कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और ओपनर साहिबजादा फरहान जल्दी ही वापस लौट गए. इसके बाद फखर जमां भी अपना विकेट महज 6 रन बनाकर गंवा बैठे. कप्तान सलमान भी 5 रन ही बना पाए. सईम अयूब ने एक छोर पर डटकर यूएई के गेंदबाजों का सामना करते हुए फिफ्टी ठोकी. उन्होंने 38 गेंदों में 69 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला. इस पारी में चार छक्के और सात चौके मारे.
T20I Tri Series: UAE’s spirited show goes in vain as Pakistan registers second win on trot before Asia Cup