ऑटो चालक ने जहरीली दवा खाकर की आत्महत्या: बेटे को फोन कर कहा- डगावा रोड पर सल्फॉस खा लिया; अस्पताल में मौत – Harda News

ऑटो चालक ने जहरीली दवा खाकर की आत्महत्या:  बेटे को फोन कर कहा- डगावा रोड पर सल्फॉस खा लिया; अस्पताल में मौत – Harda News



विदिशा जिले के मंझली में शनिवार को एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अशोक गौर (52 वर्ष) के रूप में हुई है, जो लोडिंग ऑटो चलाने का काम करते थे। रविवार को जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप द

.

जानकारी के मुताबिक, अशोक गौर ने शनिवार दोपहर करीब तीन बजे अपने बड़े बेटे पंकज को फोन लगाकर कहा कि वह डगावा रोड पर है और उसने सल्फॉस खा ली है। जिसके बाद बेटे ने तत्काल मौके पर जाकर उन्हें उपचार के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान शाम सात बजे के आसपास उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि उसकी पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपनी बूढ़ी मां और दो बेटों के साथ रहता था। फिलहाल, उनके द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया, इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है।



Source link