Last Updated:
Burhanpur News: भगवान गणेश की यह मूर्ति 11 किलो चांदी की बनी हुई है. इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. जब भी किसी श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है, तो वह यहां आकर चांदी चढ़ाता है. इसी चांदी से हर वर्ष इस प्रतिम…और पढ़ें
लोकल 18 की टीम एक समिति के अमोल भगत ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर जिला महाराष्ट्र से लगा हुआ है. यहां पर गणेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. राजपुरा में श्री स्वामी विवेकानंद गणेश को समिति की ओर से खजराना गणेश जी के रूप में भगवान श्रीगणेश की स्थापना की गई है, तो वहीं प्रतापपुरा क्षेत्र में भैरव गणेश मंडल की ओर से मिट्टी से भगवान गणेश की प्रतिमा प्रतिष्ठित की गई है. प्रतापपुरा क्षेत्र में गो रक्षण सेना समिति की ओर से भगवान जगन्नाथ के रूप में प्रतिमा की स्थापना की गई है, तो वहीं शिकारपुरा क्षेत्र में भगवान विट्ठल के रूप में प्रतिमा बैठाई गई है. ये प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं. लोग बप्पा की सुंदर प्रतिमाओं को देखने के लिए आ रहे हैं.
11 किलो चांदी के भगवान गणेश
बुरहानपुर जिले के नयामतपुरा क्षेत्र में बप्पा की एक दो फीट की प्रतिमा है, जिसकी कीमत लाखों रुपये है. समिति के गौरव महाजन और दौलत महाजन ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान गणेश की यह प्रतिमा 11 किलो चांदी की बनी हुई है. इसकी कीमत करीब 10 लाख रुपये है. जब भी किसी भक्त की मन्नत पूरी होती है, तो वह यहां पर चांदी चढ़ाता है. इसी चांदी से हर साल इस प्रतिमा में बढ़ोतरी की जाती है. सबसे पहले यह प्रतिमा एक किलो चांदी की बैठाई गई थी. 30 साल में इस प्रतिमा का वजन 11 किलो के करीब हो गया है. समिति के लोग रातभर इस प्रतिमा के आसपास पहरा देते हैं. सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाती है. यह जिले में सार्वजनिक पंडालों में बिठाई जाने वाली प्रतिमाओं में सबसे महंगी प्रतिमा है.