इंदौर में लव जिहाद की फंडिंग के मामले में आरोपी अनवर कादरी से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है। आरोपी कादरी पर FIR के बाद वह काफी समय से फरार चल रहा था, पुलिस ने उस पर इनाम भी घोषित किया था। शुक्रवार को अचानक वह कोर्ट में पेश हो गया। इधर, पुलिस को 3 सि
.
काठमांडू के होटल में रुका था कादरी
पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी अनवर कादरी FIR दर्ज होने के बाद इंदौर से भोपाल होते हुए दक्षिण के राज्यों से होते हुए नेपाल भाग गया था, जहां वह अलग-अलग स्थानों पर रुका था। एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि शनिवार को पूछताछ में पता चला कि कादरी फरारी के दौरान काठमांडू के एक होटल में ठहरा था।
होटल में ठहरने का जो बिल जमा हुआ था, वह उसकी बेटी आयशा ने दिल्ली से जमा कराया था। आयशा लगातार अपने पिता अनवर कादरी की मदद और संरक्षण कर रही थी। उसने ही कादरी की अग्रिम जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में प्रयास किया था, लेकिन आयशा की गिरफ्तारी के कारण कोर्ट में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी।
आरोपी अनवर कादरी ने बदल लिया था अपना हुलिया।
पत्नी दे रही थी इंदौर में हो रही एक्टिविटी की जानकारी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अनवर कादरी की दूसरी पत्नी फरहाना कादरी की फरारी के दौरान उसे इंदौर में होने वाली एक्टिविटी के बारे में जानकारी दे रही थी। फरहाना अनवर के साथ नेपाल में ही थी। फरहाना के पास परिवार के लोगों के कॉल आते थे। अनवर को डर का था कि कहीं इसके कारण वह पकड़ा ना जाए, इसलिए उसने पत्नी को वापस भेज दिया था। इसके बाद वह 19 जुलाई को वापस अनवर कादरी के पास नेपाल गई। यहां पर उसने अनवर को इंदौर में चल रही एक्टिविटी के बारे में पूरी जानकारी दी।

आरोपी अनवर कादरी नेपाल में काट रहा था फरारी।
नेपाल में खुद के नाम से खरीदी थी सिम
एसीपी मिजवानी ने बताया कि ये बात सामने आई है कि अनवर कादरी ने नेपाल में खुद के नाम से सिम ली थी, जिसके माध्यम से वह फरहाना और आयशा से संपर्क में रहता था। वह सामान्य कॉल करने के बजाय इंटरनेट कॉल करता था, ताकि उसकी लोकेशन के बारे में पुलिस को पता ना चले।
जिस तरह से वह इतने दिनों तक छिपकर रहा, इस पर पुलिस मान रही है कि वह काफी शातिर है। इधर, पुलिस आरोपी अनवर कादरी से आरोपी अल्ताफ और साहिल को दिए आर्थिक सहयोग के बारे में भी पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी अनवर कादरी ने यदि किसी भी व्यक्ति के खिलाफ संपत्ति संबंधी या अन्य कोई अपराध किया है तो वह थाना प्रभारी से मोबाइल पर संपर्क कर उचित कार्रवाई के लिए आवेदन दे सकता है।
