कटनी में रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कामायनी एक्सप्रेस से 5 नाबालिग बच्चों को मुंबई ले जा रहा था, जहां उनसे बंधुआ मजदूरी कराने की योजना थी।
.
कटनी जीआरपी थाना प्रभारी एलपी कश्यप ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि कामायनी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 11072) में मानव तस्करी हो रही है। सूचना मिलते ही एक संयुक्त टीम का गठन किया गया, जिसने मुड़वारा स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार किया।
जैसे ही ट्रेन रुकी पुलिस ने जनरल कोच की तलाशी ली और एक व्यक्ति के साथ 5 बच्चों को पाया। पूछताछ में पता चला कि ये बच्चे उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रहने वाले हैं। आरोपी की पहचान सतीश साहू (24) निवासी सुकुल छपरा जिला बलिया के रूप में हुई।
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सतीश साहू लंबे समय से मानव तस्करी में शामिल था। वह गरीब परिवारों को मुंबई में अच्छी नौकरी और ज्यादा पैसों का लालच देकर उनके बच्चों को अपने साथ ले जाता था। इन बच्चों को मुंबई की एक चूड़ी फैक्टरी में बंधक बनाकर जबरन मजदूरी कराई जाती थी। इस बार भी वह इन्हीं बच्चों को बहला-फुसलाकर ले जा रहा था।
पुलिस ने आरोपी सतीश साहू को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ मानव तस्करी से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। बचाए गए सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया है, ताकि उन्हें सुरक्षित उनके परिवारों तक पहुंचाया जा सके।