घर के गार्डन में लगाएं ये 5 औषधीय पौधे, डॉक्टर के पास जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, साथ ही सांप रहेंगे कोसो दूर

घर के गार्डन में लगाएं ये 5 औषधीय पौधे, डॉक्टर के पास जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, साथ ही सांप रहेंगे कोसो दूर


Last Updated:

Gardening Tips: आपके गार्डन में यदि यह औषधीय पौधे हैं, तो ना केवल सौंदर्य बढ़ेगा बल्कि स्वास्थ्य भी सुधरेगा. ये न केवल पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं, बल्कि जहरीले जीवों से सुरक्षा भी देते हैं.

बड़ी मरुआदोना का पौधा गार्डन में जरूर होना चाहिए, यह कई तरह से उपयोगी होता है, लेकिन अगर यह पौधा आपके गार्डन में होगा, तो इसकी वजह जहरीले जीव जंतु कभी गार्डन में नहीं आएंगे और हमेशा आप सुरक्षित महसूस करेंगे, क्योंकि कई बार खुशबू बार पेड़ पौधे होने की वजह से खास कर कोबरा जैसे सांप खिंचे चले आते हैं.

गार्डन

ऐसे ही एक छुईमुई का पौधा भी होता है, जिसे लाजवंती के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसको छूने की वजह से पत्तियां सिकुड़ जाती है. बच्चों को छूने में बहुत मजा आता है, लेकिन यह औषधि रूप से भी उतनी ही कारगर है. यह डायबिटीज पेट के रोग मानसिक तनाव और त्वचा संबंधी रोगों के इलाज में उपयोग किया जाता है.

औषधीय गुण

सहजन या मोरिंगा इस औषधि पौधे को हर घर के गार्डन में होना चाहिए, क्योंकि यह पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसकी जड़ तना पत्तियां फलिया हर चीज उपयोगी होती है. यह एंटीऑक्सीडेंट विटामिन और खनिजों से भरपूर है. इसका रोजाना इस्तेमाल करने से लोग स्वस्थ रहते हैं.

पौधा

गार्डन किसी का भी हो लेकिन एलोवेरा का पौधा उसमें जरूर होना चाहिए. यह अपने गुना को लेकर काफी प्रसिद्ध है. एलोवेरा की पत्तियों के अंदर का जेल काफी लाभदायक होता है. खासकर के जब कोई जल जाता है. किसी चीज से त्वचा में कट लग जाता है, तब उसे समय होने वाले दर्द को शांत करने के लिए इसका उपयोग फायदेमंद है. यह स्किन केयर प्रोडक्ट के रूप में भी उपयोग किया जाता है.

तुलसी

तुलसी का पौधा सबसे ज्यादा उगाया जाने वाला औषधीय पौधों में से एक है. हर घर के आंगन की यह शोभा बढ़ाता है, लेकिन गार्डन में भी इस हर्बल प्लांट का होना जरूरी है, क्योंकि इसमें बहुत तरह की औषधि गुण पाए जाते ,हैं जो इंसान के स्वास्थ्य के सुधार में बहुत उपयोगी यह तनाव कम करने और लोगों की इम्युनिटी सिस्टम को बढ़ाने में उपयोगी है. अधिकांश लोग तुलसी की पत्तियों का उपयोग चाय के रूप में भी करते हैं.

पोषक तत्व

इसी तरह एक और औषधीय पेड़ नीम भी गार्डन में होना चाहिए नीम में एंटीवायरस एंटीफंगल और जीवाणु रोधी गुण होते हैं, जो स्क्रीन से संबंधित संक्रमणों को प्रभावी ढंग से रोकने में मदद करता है नीम को आश्चर्य वृक्ष के रूप में भी जाना जाता है.

पौधा

करी पत्ता जो भोजन को स्वादिष्ट बनाने के लिए उपयोगी होता है. इसके औषधीय गुना से तो हर कोई परिचय रहता है. खास तौर पर पेट से संबंधित बीमारियों को सुधारने में मदद करता है. डायबिटीज के मरीजों को वरदान है और बालों को मजबूत बनाता है.

पौधा

औषधीय पौधे फल फूल और शोभा रूपी किसी भी तरह के हो उनको जरूर लगाना चाहिए.

homelifestyle

घर के गार्डन में लगाएं ये औषधीय पौधे, डॉक्टर के पास जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत



Source link