जबलपुर-भोपाल नेशनल हाईवे से अक्सर करते हैं सफर तो बनवा लें ये पास, टोल पर बचेंगे ₹8000, जानें कैसे

जबलपुर-भोपाल नेशनल हाईवे से अक्सर करते हैं सफर तो बनवा लें ये पास, टोल पर बचेंगे ₹8000, जानें कैसे


Last Updated:

Jabalpur Bhopal National Highway: जबलपुर से भोपाल नेशनल हाईवे पर NHAI फास्टैग एनुअल पास से सालाना 8 हजार रुपये बच सकते हैं, क्योंकि इस रूपट पर सभी टोल NHAI के हैं, योजना सिर्फ निजी वाहनों के लिए लागू है.

यदि आपका जबलपुर से भोपाल या फिर भोपाल से जबलपुर नेशनल हाईवे से आना-जाना होता है, तब आपके 1 साल में 8 हजार रुपये से ज्यादा बचने लगेंगे.

b

ऐसा इसलिए, क्योंकि जबलपुर से भोपाल मात्र एक ऐसा हाईवे है, जिस हाईवे में सारे टोल नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) के आते हैं. मतलब इस हाईवे में कोई भी टोल एमपीआरडीसी का नहीं है.

c

जबलपुर से भोपाल आने-जाने के लिए करीब 930 रुपए टोल देना होता है. जहां NHAI के 6 टोल रास्ते में आते हैं. यदि साल भर में महज 12 बार ही आया और जाया जाए, तब करीब 11,000 रुपए आपके खर्च होंगे.

d

यदि NHAI का फास्टैग एनुअल पास बनवा लिया जाए, तब आपके मात्र 3 हजार रुपए ही खर्च होंगे. जिससे करीब आपकी 8 हजार की बचत होने लगेगी. बता दें जबलपुर से भोपाल की दूरी करीब 434 किमी है.

e

सीधे तौर पर देखा जाए, तब जबलपुर से भोपाल सड़क मार्ग से जाने वाले यात्रियों के लिए इससे बेहतर विकल्प नहीं मिल सकता. जहां आपके तीन गुने से ज्यादा पैसों की बचत आसानी से कर सकते हैं.

f

जबलपुर से भोपाल और भोपाल से जबलपुर नेशनल हाईवे ही मात्र एक ऐसा नेशनल हाईवे है, जिसमें एक भी टोल स्टेट के नहीं आते हैं. सारे टोल नेशनल हाईवे के होते हैं, जिसका सीधा सा अर्थ है. जबलपुर से भोपाल को जोड़ने वाली सड़क में NHAI के टोल होते हैं.

g

जहां आप ऑनलाइन प्रक्रिया फासटैग एनुअल पास NHAI का आसानी से बनवा सकते हैं और काफी पैसों की बचत कर सकते हैं. एनएचएआई ने यह एक विशेष योजना लागू की है. हालांकि यह योजना कमर्शियल वाहनों पर लागू नहीं होती है.

homemadhya-pradesh

जबलपुर-भोपाल हाईवे से अक्सर करते हैं सफर तो बनवाएं ये पास, टोल पर बचेंगे 8000



Source link