द्रविड़ की नेटवर्थ कितनी है… रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई

द्रविड़ की नेटवर्थ कितनी है… रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई


Last Updated:

Rahul Dravid Net Worth: राहुल द्रविड़ इस समय चर्चा में हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. दांए हाथ के पूर्व बल्लेबाज द्रविड़ क्रिकेट से रिटायरमेंट…और पढ़ें

द्रविड़ की नेटवर्थ कितनी है... रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाईराहुल द्रविड़ की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
नई दिल्ली. राहुल द्रविड़ भारत के सबसे अमीर क्रिकेट कोच में से एक हैं. द्रविड़ इनदिनों सुर्खियों में हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. द्रविड़ राजस्थान के साथ कोच के तौर पर एक साल तक रहे. राजस्थान रॉयल्स ने द्रविड़ को करोड़ों की सैलरी पर कोच के रूप में रखा था लेकिन राजस्थान की पिछले सीजन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. द्रविड़ की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वह क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लगातार कोचिंग करते रहे. वह क्रिकेट के बाद कोचिंग, विज्ञापन और निवेश से मोटी कमाई कर रहे हैं. द्रविड़ लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं. द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत ने पिछले साल 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता था. द्रविड़ के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.बेंगलुरु में उनका एक आलीशान घर है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की नेटवर्थ लगभग 320 करोड़ है. उन्होंने ये कमाई क्रिकेट, एंडोर्समेंट और इंवेस्टमेंट से की है.भारतीय क्रिकेट के ‘द वॉल’ कहे जाने वाले द्रविड़ 16 साल तक भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़रहे हैं. उन्होंने इस दौरान 24000 से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. उन्होंने भारत को विदेशों में यादगार जीत दिलाई और संन्यास के बाद साल 2024 में टी 20 विश्व कप के लिए सीनियर टीम को कोचिंग देने से पहले अंडर-19 टीम को विश्व कप खिताब दिलाया था.

राजस्थान रॉयल्स के साथ 5 करोड़ की सैलरी पर जुड़े थे द्रविड़

वेबसाइट क्रिकट्रैकर के मुताबिक, ‘राहुल द्रविड़ को आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम का हेड कोच बनाया था. राजस्थान ने इसके एवज में द्रविड़ को 5 करोड़ की सैलरी दे रही थी. वह सीजन के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले कोच बन गए थे. जो कि मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने (4 करोड़ रुपये) से लगभग 25 प्रतिशत अधिक थी.

इन कंपनियों का विज्ञापन कर चुके हैं द्रविड़

एक खिलाड़ी के रूप में राहुल द्रविड़ ने 2013 तक 6 आईपीएल सीजन में खेले.इस दौरान लीग के सबसे अधिक सैलरी पाने वाले क्रिकेटरों में से एक थे. द्रविड़ ने रीबॉक, पेप्सी, कैस्ट्रॉल, जिलेट, प्यूमा, एचडीएफसी लाइफ जैसे प्रमुख ब्रांडों का विज्ञापन किया है. साल 2021 में ‘इंदिरानगर का गुंडा’ के रूप में उनके वायरल क्रेड विज्ञापन ने उनकी लोकप्रियता को बढ़ाया और प्रैक्टो, पीरामल रियल्टी और ऑर्किड्स के साथ नए करार किए. इससे उन्होंने करोड़ों की कमाई की.

राहुल द्रविड़ के पास है गाड़ियों का जखीरा

राहुल द्रविड़ के पास इंदिरानगर, बेंगलुरु में एक आलीशान बंगला है. जिसे उन्होंने 2010 में 4.2 करोड़ में खरीदा था. उनके कार कलेक्शन में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, हुंडई टक्सन, ऑडी क्यू5, मर्सिडीज-बेंज जीएलई 350 और एक पोर्श 911 कैरेरा एस शामिल हैं.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

द्रविड़ की नेटवर्थ कितनी है… रिटायरमेंट के बाद कहां-कहां से करते हैं कमाई



Source link