नितीश राणा ने खेली अद्भुत पारी… वेस्ट दिल्ली लॉयंस को बनाया पहली बार चैंपियन

नितीश राणा ने खेली अद्भुत पारी… वेस्ट दिल्ली लॉयंस को बनाया पहली बार चैंपियन


Last Updated:

DPL 2025 Final: नितीश राणा की शानदार पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने डीपीएल के फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराया.

नितीश राणा ने खेली अद्भुत पारी... वेस्ट दिल्ली लॉयंस को बनाया पहली बार चैंपियननितीश राणा की टीम वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने जीता डीपीएल का दूसरा सीजन.
नई दिल्ली.  नितीश राणा की कप्तानी वाली वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने पहली बार दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए डीपीएल के फाइनल में वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने सेंट्रल दिल्ली किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. दिल्ली लॉयंस को पहली बार चैंपियन बनाने में कप्तान राणा का अहम रोल रहा जिन्होंने पिछले 36 घंटे में एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी जड़कर टीम को खिताब दिलाया.

सेंट्रल दिल्ली की ओर से रखे गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लॉयंस टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया. वेस्ट दिल्ली को खिताबी जीत दिलाने में नितीश राणा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने फाइनल में 49 गेंदों पर 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए. रितिक शौकिन ने 27 गेंदों पर 42 रन का योगदान दिया. शौकिन भी अपने कप्तान के साथ नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके औ 2 छक्के लगाए.

वेस्ट दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 15 के स्कोर उसने अपने ओपनर कृष यादव का विकेट गंवा दिया. कृष ने 9 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली. पिछले मैच में शानदार पारी खेलने वाले आयुष दोषेजा फाइनल में कमाल नहीं कर सके और वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए.अंकित कुमार ने 20 रन का योगदान दिया. इसके बाद नितीश राणा और रितिक ने पारी को संभाला और दोनों टीम को चैंपियन बनाकर ही दम लिया.

इससे पहले, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए. उसकी ओर से युगल सैनी ने सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली वहीं प्रांश विजयरन ने 50 रन का योगदान दिया. आर्यन राणा 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि सिद्धार्थ जून और कप्तान जोंटी सिद्धू ने एक समान 10-10 रन बनाए.  वेस्ट दिल्ली लॉयंंस की ओर से मनन भारद्वाज और शिवांक वशिष्ट ने दो दो विकेट लिए.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

नितीश राणा ने खेली अद्भुत पारी… वेस्ट दिल्ली लॉयंस को बनाया पहली बार चैंपियन



Source link