Last Updated:
DPL 2025 Final: नितीश राणा की शानदार पारी के दम पर वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने दिल्ली प्रीमियर लीग का खिताब जीत लिया है. वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने डीपीएल के फाइनल में सेंट्रल दिल्ली किंग्स को हराया.

सेंट्रल दिल्ली की ओर से रखे गए 174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लॉयंस टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया. वेस्ट दिल्ली को खिताबी जीत दिलाने में नितीश राणा ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने फाइनल में 49 गेंदों पर 7 छक्कों और 4 चौकों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए. रितिक शौकिन ने 27 गेंदों पर 42 रन का योगदान दिया. शौकिन भी अपने कप्तान के साथ नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके औ 2 छक्के लगाए.
इससे पहले, सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 173 रन बनाए. उसकी ओर से युगल सैनी ने सबसे अधिक 65 रन की पारी खेली वहीं प्रांश विजयरन ने 50 रन का योगदान दिया. आर्यन राणा 21 रन बनाकर आउट हुए जबकि सिद्धार्थ जून और कप्तान जोंटी सिद्धू ने एक समान 10-10 रन बनाए. वेस्ट दिल्ली लॉयंंस की ओर से मनन भारद्वाज और शिवांक वशिष्ट ने दो दो विकेट लिए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें