Last Updated:
ZIM vs SL 2nd ODI Highlights: पथुम निसांका के 122 रनों की बदौलत श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हरा दिया. इसके साथ श्रीलंका ने 2 मैचों की सीरीज़ में 2-0 से अपने नाम कर ली. मेहमान लंकाई टीम …और पढ़ें

पथुम निसंका (Pathum Nissanka) ने सतर्क शुरुआत की और बिना किसी दबाव के 54 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. जैसे-जैसे वह क्रीज पर समय बिताते गए उनकी रन बनाने की गति भी बढ़ती गई.और उन्होंने 111 गेंदों पर शानदार चौकों के साथ शतक पूरा किया. 16 चौकों से सजी उनकी पारी में लगातार स्पिन और समय पर आक्रामकता का मिश्रण था, जिसने सुनिश्चित किया कि श्रीलंका 278 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पकड़ कभी न खोए.
लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं था. नुवानिदु फर्नांडो और कुसल मेंडिस के जल्दी आउट होने से श्रीलंका की पारी लड़खड़ा गई. सदीरा समरविक्रमा के 31 रन की पारी का अंत तब हुआ जब वह जमते हुए दिख रहे थे. लेकिन पथुम निसंका को कप्तान चरिथ असलांका के रूप में एक आदर्श जोड़ीदार मिला. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 61 गेंदों में 71 रनों की तेज पारी खेलकर टीम को गति दी और दोनों ने मिलकर 90 रनों की निर्णायक साझेदारी की.
निसंका अंततः लक्ष्य के करीब पहुंचकर आउट हो गए. इसके बाद असलांका और जेनिथ लियानागे ने श्रीलंका को आसानी से जीत दिलाई. श्रीलंका ने तीन गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. ज़िम्बाब्वे की ओर से रिचर्ड नगारवा और ब्रैड इवांस ने दो-दो विकेट लिए.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें