पाकिस्तान टीम की टी-20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत: UAE को 31 रन से हराया;सईम अयूब और हसन नवाज की फिफ्टी

पाकिस्तान टीम की टी-20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत:  UAE को 31 रन से हराया;सईम अयूब और हसन नवाज की फिफ्टी


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Pakistan Vs UAE T20 Tri Series 2025: Saim Ayub, Hasan Nawaz Power Pakistan To 31 Run Victory

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप शुरू होने से पहले UAE में खेले जा रहे टी-20 ट्राई सीरीज में लगातार दूसरा मैच जीता। शनिवार को UAE को 31 रनों से हराया। इससे पहले शुक्रवार को अफगानिस्तान को हराया था।

इस जीत में सबसे बड़ा योगदान रहा सईम अय्यूब (69 रन) और हसन नवाज (38 रन) की तेज बल्लेबाजी कर रहा। इनके अलावा फहीम अशरफ और हसन अली ने भी तेज पारियां खेलते हुए पाकिस्तान का स्कोर 207 रन तक पहुंचा दिया, जो उनका टी-20 में तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। UAE की ओर से आसिफ खान ने 35 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं थी।

सईम अय्यूब ने 38 गेंदों पर 69 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान की शुरुआत खराब टॉस जीतकर कप्तान सलमान आगा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लियाप्टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और ओपनर साहिबजादा फरहान जल्दी ही वापस लौट गए। इसके बाद फखर जमां भी अपना विकेट महज 6 रन बनाकर गंवा बैठे। कप्तान सलमान भी 5 रन ही बना पाए। वहीं, सईम अयूब ने एक छोर को संभाले रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मात्र 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 38 गेंदों में 69 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला। इस पारी में चार छक्के और सात चौके मारे। अयूब को दूसरी तरफ से हसन नवाज का साथ मिला। नवाज ने महज 26 गेंदों में 56 रन बनाएं। नवाज ने अपनी पारी में 2 चौका लगाया और छह छक्के मारे। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 25 बॉल पर 57 रन की साझेदारी हुई। नीचले क्रम में मोहम्मद नवाज (25 रन), फहीम अशरफ (16 रन) और हसन अली (9 रन) ने अंतिम चार ओवरों में 45 रन जोड़कर स्कोर को 207 तक पहुंचाया।

UAE के लिए आसिफ खान ने 77 रन की पारी खेली लक्ष्य का पीछा करने उतरे UAE के लिए आसिफ खान ने 35 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली। पर यह टीम की जीत के लिए काफी नहीं था। हालांकि टीम के कप्तान मुहम्मद वसीम ने भी 18 गेंदों में 33 रनों की तेज पारी खेली। उन्होंने टीम को अच्छी शुरुआत दी और UAE ने पावर प्ले में 33 रन बनाए। उधर पाकिस्तान के लिए हसन अली और मोहम्मद नवाज ने मिकलर आधी टीम को पवेलियन भेजा और पाकिस्तान की जीत पक्की कर दी। हसन ने 3 जबकि नवाज ने 2 विकेट लिए।

________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025: सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी:भारत को ब्रॉन्ज मेडल; 2022 के सीजन में इस जोड़ी को कांस्य पदक मिला था

भारत के टॉप बैडमिंटन जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…



Source link