बुरहानपुर में कल बिजली लाइन मेंटेनेंस: सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शिकारपुरा और महाजनापेठ फीडर होंगे प्रभावित – Burhanpur (MP) News

बुरहानपुर में कल बिजली लाइन मेंटेनेंस:  सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक शिकारपुरा और महाजनापेठ फीडर होंगे प्रभावित – Burhanpur (MP) News



मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बुरहानपुर में कल मेंटेनेंस कार्य की घोषणा की है। सहायक यंत्री एचटी मेंटेनेंस रोहित भारती ने बताया कि 1 सितंबर सोमवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

.

11 केवी शिकारपुरा और 11 केवी महाजनापेठ फीडर के मेंटेनेंस के कारण कई क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। प्रभावित क्षेत्रों में शंकर टॉकिज, कामेश्वर आईल मील क्षेत्र और पांडुमल चौराहा शामिल हैं।

ये क्षेत्र होंगे प्रभावित… इसके अलावा बाई साहब की हवेली क्षेत्र, दौलतपुरा, एसडब्ल्यू, राजघाट और किला पुलिस लाइन में भी बिजली नहीं रहेगी। कसेरा बाजार, शिकारपुरा थाना और गौशाला प्रतापपुरा क्षेत्र भी प्रभावित होंगे।

कड़वीसा नाला, सौ खोली क्षेत्र, गीता दत्त नगर, संजय नगर, ताप्ती नगर और तापी पार्क में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत कंपनी ने सूचित किया है कि कार्य की आवश्यकता के अनुसार कटौती का समय कम या ज्यादा हो सकता है।



Source link