मानसिक रूप से बीमार महिला की मौत: शहडोल में रेलवे ट्रैक पर मिला दो टुकड़ों में कटा शव, 2 दिन से थी लापता – Shahdol News

मानसिक रूप से बीमार महिला की मौत:  शहडोल में रेलवे ट्रैक पर मिला दो टुकड़ों में कटा शव, 2 दिन से थी लापता – Shahdol News


शहडोल के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर दो हिस्सों में मिला है। मृतका की पहचान मऊ गांव की 25 वर्षीय जानकी राठौर के रूप में हुई है। वह पिछले दो दिनों से घर से लापता थी।

.

जानकी के पति संपत राठौर ने बताया कि उनकी पत्नी मानसिक रूप से बीमार थी और इलाज चल रहा था। दो दिन पहले वह अचानक घर से चली गई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव देखा और पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी अरुण पांडे के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए आत्महत्या की आशंका है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है। मृत्यु के सटीक कारण का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।



Source link