फाइल फोटो- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार) मुरैना जिले के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे औद्योगिक इकाई के भूमि पूजन से लेकर मंदिर दर्शन और शैक्षणिक संस्थान के लोकार्पण तक कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
.
कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुबह 10:45 बजे बानमौर स्थित रिठौरा औद्योगिक इकाई पिपरसेवा पहुंचेंगे। यहां वे हाइड्रोजन इकाई का भूमि पूजन करेंगे और स्थानीय उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे आमसभा को संबोधित भी करेंगे।
दोपहर 12:35 बजे मुख्यमंत्री शनि मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे वे वापस पिपरसेवा हेलीपेड लौटेंगे।
मुख्यमंत्री का अगला पड़ाव पोरसा रहेगा। वे दोपहर 1:25 बजे ग्राम रजौधा पहुंचकर संदीपनी स्कूल का लोकार्पण करेंगे। साथ ही आसमानी माता मंदिर भी जाएंगे। यह मंदिर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पैतृक गांव में स्थित है।
इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे अंबाह पहुंचेंगे, जहां अटल पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 9 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।
अपने कार्यक्रमों के समापन के बाद मुख्यमंत्री शाम 4 बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे।