वंदे भारत ट्रेन का नागपुर तक विस्तार करने के बाद इसमें यात्री तीन गुना बढ़ गए हैं। रेलवे अब सीटें 530 से बढ़ाकर 1150 करेगा। दरअसल, रेलवे बोर्ड ने देशभर से चलने वाली 7 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को ज्यादा कोच के साथ अपग्रेड करने का फैसला लिया है। इसम
.
पश्चिम रेलवे की यह एकमात्र ट्रेन है, जिसको रेलवे 8 की जगह 16 कोच से चलाएगा। इससे यात्रियों को और ज्यादा फायदा होगा। त्योहारी सीजन में ट्रेन में भी ज्यादा से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। इंदौर-नागपुर के बीच फिलहाल 95 फीसदी सीटें फुल चल रही हैं। महीने में कई दिन ट्रेन 100 फीसदी फुल चल रही है।
27 जून 2023 को शुरू हुई थी वंदे भारत ट्रेन रेलवे एक्सपर्ट नागेश नामजोशी ने कहा 27 जून 2023 को इंदौर-भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई थी। हालांकि भोपाल तक संचालन के कारण ट्रेन में 75 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली ही चल रही थीं। ऐसे में रेलवे ने इस ट्रेन को इंदौर-जबलपुर तक चलाने का प्रस्ताव तैयार किया था। हालांकि अक्टूबर में जब रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इंदौर आए थे, तब उन्हें इस ट्रेन को नागपुर तक बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया। इसके पीछे कारण था कि नागपुर से साउथ की कनेक्टिविटी काफी आसान है।
अभी 530 सीटें हैं ट्रेन में 530 सीटें : वंदे भारत एक्सप्रेस में 88 सीट : सी-1 और सी-7 कोच में 390 सीटें : सी-2 से सी-6 कोच में। हर कोच में 78 सीटें 52 सीटें : एग्जीक्यूटिव क्लास में
अब आगे क्या 16 कोच से ट्रेन चलेगी तो इसमें 1150 सीटें हो जाएंगी। इन 7 वंदे भारत ट्रेनों में बढ़े कोच इंदौर-नागपुर मंगलुरु-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल सिकंदराबाद-तिरुपति चेन्नई एगमोर-तिरुनेलवेली मदुरै-बेंगलुरू कैंट देवघर-वाराणसी हावड़ा-राउरकेला