सीहोर के ग्राम बमुलिया में ‘छोरिया चली गांव’ नामक टीवी शो की शूटिंग से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ रही है। फिल्म यूनिट द्वारा गांव में जगह-जगह कचरा फेंका जा रहा है। यह कचरा सार्वजनिक स्थानों और रपटे के नजदीक फैला हुआ है।
.
शूटिंग के शुरुआती दिनों में ग्रामीण खुश थे। उन्हें लगा कि गांव को पहचान मिलेगी और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। लेकिन फिल्म यूनिट की लापरवाही ने उनकी खुशी को ठेस पहुंचाई है। कचरे से फैली बदबू ग्रामीणों और राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन गई है।
ग्रामीणों ने फिल्म यूनिट से कई बार शिकायत की। लेकिन न तो साफ-सफाई कराई गई और न ही कचरा फेंकने पर रोक लगी। जिले में स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और स्वच्छता रैंकिंग में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में फिल्म यूनिट की यह कार्रवाई स्वच्छता अभियान के प्रयासों पर पानी फेर रही है।