Last Updated:
बुरहानपुर के रूपेश प्रजापति ने इस बार 6 फीट ऊंची इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा स्पोर्ट्स सामग्री से बनाई है. 12 वर्षों से वे पर्यावरण बचाने का संदेश देते आ रहे हैं और विसर्जन के बाद यह सामग्री वे ज़रूरतमंद स्कूलों …और पढ़ें
लोकल 18 की टीम ने जब प्रतिमा बनाने वाले कलाकार रूपेश प्रजापति से बात की तो उन्होंने बताया मैं पिछले 12 वर्षों से इको फ्रेंडली प्रतिमा बनाकर पर्यावरण बचाने का संदेश देता हूं. इस बार भी मैंने स्पोर्ट सामग्री से भगवान गणेश की प्रतिमा बनाई है जो करीब 6 फीट की है और इसमें मैंने ₹15000 की सामग्री लगाई है. इसमें खेल में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री लगाई हैं जो लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दे रही है.
स्कूलों में होगा सपोर्ट सामग्री का वितरण
प्रतिमा बनाने वाले कलाकार रूपेश प्रजापति का कहना है कि मैं स्वयं अपनी राशि से ही यह स्वयं खरीद कर प्रतिमा बनाता हूं और जब भगवान गणेश का विसर्जन होता है तब मैं यह सामग्री निकाल कर स्कूलों में ही वितरित कर देता हूं. इस बार भी यह सामग्री मैंने स्कूलों में बांटने का प्लान बनाया है. मैं शहर के ऐसे स्कूलों को चिन्हित करूंगा जहां पर वास्तव में खिलाड़ियों के पास सपोर्ट की सामग्री नहीं है, ताकि वह भी इस सामग्री से खेल सके और अपनी प्रतिभा को खेल के माध्यम मंच पर दिखा सके.
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across …और पढ़ें
Dallu Slathia is a seasoned digital journalist with over 6 years of experience, currently leading editorial efforts across Madhya Pradesh and Chhattisgarh. She specializes in crafting compelling stories across … और पढ़ें